तेंदूखेड़ा प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी नगर से एक किलोमीटर दूर लगवा दिया सब्जी बाजार
किराना और अन्य दुकानों के बाद सप्ताह में एक दिन रविवार को सब्जियों की दुकानें खोलने की इजाजत दी थी।
आज रविवार को सब्जी और मसाला दुकानें लेकर लोगों ने प्रशासन द्वारा निश्चित की गई जगह पर दुकानें लगाई।
तेंदूखेड़ा में सब्जी बाजार प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी का शिकार हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों की दूरदृष्टिता और मनमानी के चलते नगर से एक किलोमीटर दूर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में सब्जी दुकानें लगाने का फरमान जारी कर दिया।
जबकि नगर के मध्य पुराना बाजार में पर्याप्त जगह होने से वहां भी दुकानें लगाई जा सकती थीं।
स्टेडियम ग्राउंड में चिलचिलाती धूप में दुकानदार खुले आसमान के नीचे दुकानें लगाने मजबूर हुए।
जबकि दुकानें लगाने के पूर्व भी स्थानीय अधिकारियों को यहां पर दुकानें लगाने के लिए मना किया गया था, परंतु अधिकारियों ने एक नहीं सुनी।
तेंदूखेड़ा क्षेत्र की स्थिति के अनुसार यह व्यावहारिक ही नहीं था फिर भी अधिकारियों ने किसी की एक न मानी और मनमानी रवैया के चलते दुकानें स्टेडियम में लगवा दी।
स्टेडियम नगर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है ऐसे में दुकानदार चिलचिलाती भीषण गर्मी में बगैर छाया व्यवस्था के बैठे रहे।
नगर से स्टेडियम की अधिक दूरी के चलते ग्राहक भी खरीददारी करने नहीं पहुँचे, ऐसी स्थिति में दुकानदारों को मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ा।
दुकानदारों का कहना था कि हम लोग सब्जी खरीद कर बेचने के लिए लाये थे, लेकिन बिक्री नहीं होने से थोक व्यापारियों को राशि भी नहीं चुका पाएंगे, वैसे भी डेढ़ माह से अधिक लॉक डाउन के कारण सब्जी विक्रेताओं के साथ छोटे छोटे व्यापारी परेशान है।
सब्जी विक्रेताओं ने स्पष्ट तौर पर अधिकारियों की मनमानी पूर्ण कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह छोटे व्यापारियों दिहाड़ी सब्जी विक्रेताओं को जानबूझकर परेशान करने की साजिश है।
कोई टिप्पणी नहीं