Breaking News

होशंगाबाद - अपर कलेक्टर जीपी माली ने किया खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण



होशंगाबाद/09,मई, 2020/-(शेख जावेद)-  अपर कलेक्टर  श्री जीपी माली ने अनुविभाग सोहागपुर के खरीदी केन्द्र सेमरीहरचंद, पिपरिया के खरीदी केन्द्र देवगांव, रामपुर, तरोनकलां आदि केन्द्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने खरीदी केन्द्रो में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परिवहन में गति लाने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम पिपरिया श्री मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार श्री राजेश बौरासी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं