Breaking News

गोटेगांव के बगासपुर में बाहर से आये चार लोगों को शासकीय माध्यमिक विद्यालय में किया गया कोरेण्टाइन

नरसिंहपुर/गोटेगांव- 10 मई 2020 (मोहन सिंह राजपूत)- कोरोना महामारी के चलते कई लोग अपने घरों से दूर है, ऐसे में सरकार इन लोगों को ई पास के माध्यम से अपने घरों को भेजने की व्यवस्था कर रही है।
नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत बगासपुर में ऐसे लोग जो अन्य जिलों से गांव में आ रहे हैं, उनके लिए शासकीय माध्यमिक विद्यालय में कोरेण्टाइन सेंटर बनाया गया है।
बगासपुर में बाहर से आये चार लोगों को कोरेण्टाइन किया गया है, कोरेण्टाइन किये गए लोगों में तीन प्रदेश की राजधानी भोपाल से आये है, वहीं एक व्यक्ति महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आया है।
भोपाल से आये तीनों लोग बगासपुर के एक ही परिवार के सदस्य है, वहीं एक व्यक्ति नरसिंहपुर जिले के जेतपुर का निवासी है।
सभी चार लोगों को शासकीय माध्यमिक स्कूल में कोरेण्टाइन किया गया है।
ग्रामपंचायत की और से पंचायत प्रतिनिधि प्रेमशंकर पटैल द्वारा पूरे स्कूल भवन को सेनेटाइज किया गया, और स्कूल भवन के आसपास साफ सफाई कराई गई।

कोई टिप्पणी नहीं