Breaking News

रायसेन/ओबेदुल्लागंज - रायसेन जिले के ग्राम बमनई में टिड्डी दल का आक्रमण



रायसेन/ओबेदुल्लागंज- (सत्येंद्र पांडे)- पूरे राज्य में फसलों के लिये समस्या बने करोड़ों टिड्डियों के दल की औबेदुल्लागंज ब्लाक के ग्राम बम्नई में प्रवेश की सूचना आज सुबह प्राप्त हुई। कल यह आक्रमणकारी दल देलावाड़ी के समीपवर्ती पाये जाने की सूचना मिली थी। ग्राम बमनई में आमद  की सूचना प्राप्त होते ही प्रशासनिक अमला तुरंत सक्रिय हो गया। कृषि व राजस्व विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए फौरी तौर पर मौके पर पहुंचे और परंपरागत तरीकों और दवा छिड़काव द्वारा फसलों पर हुऐ इस आक्रमण पर नियंत्रण कर टिड्डियों को भगाने में सफलता प्राप्त की ।

ब्लाक के कृषि विकास अधिकारी श्री भदौरिया  ने जानकारी देते हुऐ बताया कि सामान्यतः टिड्डी दल रात के समय खेतों में रुक कर नुकसान पहुंचाता है और मादा टिड्डी  500 से 1500 अंडे प्रति सदस्य जमीन में देकर सुबह दूसरी ओर उड़ जाता है। उन्होने किसानों को आगाह करते हुए बताया कि इस परिस्थिति में कृषि विभाग, स्थानीय प्रशासन व कृषि विज्ञान केन्द्र को सूचना देवें साथ ही परंपरागत उपायों जैसे ठोल बजाकर, धुंआ कर के, ध्वनि विस्तारकों से भगाया जा सकता है। रासायनिक उपायों के तहत  स्प्रे पम्प या फायर ब्रिग्रेड  में  क्‍लोरो-पायरीफास 20 ई.सी. 200 मि.ली. या लेम्डा-साईलो-यिन 5 ई.सी. 400 मि.ली. या डाई-फ्लू-बेन्जूसन 25 WT  240 ग्राम प्रति 500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना सटीक होता है।

कलेक्टर श्री उमा शंकर भार्गव ने टिड्डी दल से बचाव के लिए किसानों से अपने स्तर पर समूह बनाकर रात के समय खेतों में निगरानी करने के लिए भी कहा है

कोई टिप्पणी नहीं