Breaking News

पिपरिया - सत्येंद्र पांडे - कोरोना संक्रमण सावधानी भरे वातावरण में एक विवाह बना मिसाल


पिपरिया - (सत्येंद्र पांडे)कोरोना संक्रमण सावधानी भरे वातावरण में एक विवाह जो मिसाल है भारतीय संस्कृति के सहेजन का।

औबेदुल्लागंज वार्ड नं 14 निवासी मनीष साहू का विवाह पिपरिया निवासी वधु रेखा साहू से अक्षय तृतीया के मुहूर्त में संपन्न होना तय था। वधु रेखा के विवाह पूर्व इंदौर प्रवास के दौरान लाॅकडाऊन के कारण यह विवाह तय तिथि पर नहीं हो सका। विवाह की आगामी तिथि 23 मई सुनिश्चित हुई और परिस्थितियों के अनुसार तैयारियां शुरू हुईं। वधु रेखा के इंदौर से वापस आने पर नियमानुसार उन्हे 14 दिनों के लिये पिपरिया के अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर बेरसेवा इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में क्वारंटाइन में रहना पड़ा। संयोग ऐसा कि 23 मई का मुहूर्त भी क्वारंटाइन अवधि के मध्य ही था और आगामी एक वर्ष तक दूसरा मुहूर्त नहीं मिल रहा था।

इस विचित्र परिस्थिति में बेरसेवा विद्यालय प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन के सामंजस्य से एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ना केवल विवाह संपन्न कराया बल्कि आपदा को शुभअवसर में परिवर्तित करने की मिसाल भी प्रस्तुत की। क्वारंटाइन सेंटर में प्रोटोकाल के साथ विवाह की सारी तैयारियां स्कूल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारियों द्वारा आदर्श रूप में स्वरुचि भोज एवं परंपरागत तौर पर की गयीं। विवाह की सभी रस्में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क सहित संपन्न की गयीं। विवाह परिसर में परिवर्तित क्वारंटाइन सेंटर बेरसेवा स्कूल में जगह जगह हैंड वाश और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था ने संक्रमण की संभावना से पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की।

इस पूरे सफल प्रयास में होशंगाबाद कलेक्टर श्री धनंजय सिंह, स्थानीय एस डी एम श्री मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार श्री राजेश बौरासी, सीएमओ श्री विनोद प्रजापति और बेरसेवा हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक श्री शाजी वर्गीस की सराहनीय भूमिका रही।  वर-वधु ने प्रशासन और बेरसेवा प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि हमें प्रशासन और स्कूल प्रबंधन का जिस प्रकार सहयोग और अपनत्व प्राप्त हुआ, हमें महसूस ही नहीं हुआ कि परिस्थिति गत कोई बाधा है।



यह समारोह वास्तव में एक उदाहरण है कि हमें किसी भी आपदा अथवा संक्रमण से मुकाबला करते हुऐ अपने जीवन क्रम को सुचारु रखना है और संस्कार, समाज सहित प्रशासन के सामंजस्य से हर स्थिति पर विजय प्राप्त करना है।

कोई टिप्पणी नहीं