तेंदूखेड़ा के बिल्थारी में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज की रखा छात्रावास में, प्रशासन की बड़ी लापरवाही
अपने आप को घर में रखा था ।
तेंदूखेडा तहसील के अन्तर्गत आने वाले विकास खंड चांवरपाठा में विभिन्न जिलों से लोग आये है, इनमें 20 तारीख को 19 लोगों के साथ अहमदाबाद से लौटे चार लोगों में से एक की रिपोर्ट पाजेटिव निकली है । वही शेष अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के है जिनमें ग्राम ईश्वर पुर , नांदिया, बिलहरा के निवासी भी शामिल हैं ।
पॉजिटिव के संपर्क में आये लोगों की जानकारी ली गई तो कुल 47 लोगों के नाम सामने आये है।
इनमें से 38 लोगों का परिक्षण सेंपलिंग हो चुकी है, साथ में पाजेटिव की पत्नी और बच्चों की भी सेंपलिंग की गई है अब इनकी रिपोर्ट आना शेष है ।
लेकिन जहाँ सरकार कोरोना की रोकथाम और इनके इलाज के लिए हर संभव प्रयास के दावे कर रही है, वही इस पॉजिटिव को तेंदूखेडा सरकारी छात्रावास में रखा जाना चर्चा में बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं