नरसिंहपुर जिले में कोरोना का अटैक जारी करेली में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला
शनिवार को जिले के तेंदूखेड़ा के बिल्थारी में मिला था पहला संक्रमित व्यक्ति।
अब जिले के करेली के अम्बेडकर वार्ड में मिला जिले का दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला।
करेली निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति दिनांक 19 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुम्बई से जबलपुर आया था।
जबलपुर से प्रशासन द्वारा उन्हें बस से करेली भेजा गया।
करेली अस्पताल में मेडिकल जाँच उपरांत संस्थागत कोरन्टाईन किया गया था। सेम्पल रिपोर्ट आने पर कोरोना पॉजिटिव होने की हुई पुष्टि।
जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने ट्वीट कर दी जानकारी।
संक्रमित व्यक्ति श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बोरिवली मुम्बई से पहुंचा था जबलपुर। जबलपुर से बस द्वारा भेजा गया था करेली।
जबलपुर से जिस बस से आये थे, वह बस जबलपुर से सुबह लगभग साढ़े दस बजे भोपाल के लिये रवाना हुई थी। बस में पिपरिया, होशंगाबाद और भोपाल के तीन से चार अन्य लोग भी थे सवार।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन व्यूरो नरसिंहपुर
कोई टिप्पणी नहीं