रायसेन/मंडीदीप - मंडीदीप स्थित नाहर स्पिनिंग मिल के कर्मचारियों द्वारा राजमार्ग अवरुद्ध
रायसेन/मंडीदीप - (सत्येन्द्र पांडे) - मंडीदीप स्थित नाहर स्पिनिंग मिल के कर्मचारियों द्वारा राजमार्ग अवरुद्ध
कोरोना संक्रणम के कारण अपनाये गये लाॅक डाउन के दुष्परिणाम के रूप में पहला उदाहरण रायसेन जिले के औद्योगिक नगर मंडीदीप में स्थित संस्थान नाहर स्पिनिंग मिल से सामने आया है। जहां वेतन भुगतान ना होने और विसंगतियों के कारण कर्मचारी शाम को प्रदर्शन हेतु सड़क पर उतर आये और राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि नाहर प्रबंधन द्वारा उन्हे लाॅकडाउन अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है तब जबकि यह निर्देश थे कि किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती ना की जाये। लेकिन प्रबंधन द्वारा अनदेखी करते हुऐ वेतन में कटौती कर दी गयी।
राजमार्ग अवरुद्ध होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्थिति संभालने पहुंचे। नायब तहसीलदार महोदय के हस्तक्षेप के पश्चात कर्मचारी मार्ग से हट कर संस्थान के सामने जुट गये और अपनी समस्या बतायी।
पूरे मामले में एक साथ भीड़ के सड़क पर उतरने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भारी उल्लंघन हुआ। इस प्रकार की परिस्थितियां संक्रमण काल में आने वाले समय में प्रशासन हेतु भारी चिंता का विषय साबित होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं