नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा - किसानों ने किया बिजली सब स्टेशन का घेराव
नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा - (आदित्य नायक) - खबर आ रही है कि तेंदूखेड़ा क्षेत्र के सुन्हेटी फीडर के अंतर्गत टेकापार, भौरा सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विजली की समस्या से किसान त्रस्त हैं. बिजली की समस्या से आलम यह है कि किसानों की फसल सूखने की कगार पर आ गयी है. जानकारी के अनुसार बिजली की आँख मिचोली अब मूंग और गन्ने की फसल पर भारी पड़ रही है और इनके सूखने का खतरा उत्पन्न हो गया है.
एक ओर किसान बदहाली के आंसू रो रहा है और दूसरी तरफ जिम्मेदारों के कानों में जूं भी नहीं रेंग रहा है. लापरवाही और कर्तव्य पालन में आलम यह है कि शिकायत करने पर बिजली अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं.
इसी तारतम्य में आज किसानों का धेर्य टूट गया और किसानों ने बड़ी संख्या में बिजली सब स्टेशन का घेराव कर दिया. खबर लगते ही बिजली अधिकारी मौके पर पहुंचे और शीघ्र सुधार कार्य करने का आश्वासन दिया.
कोई टिप्पणी नहीं