Breaking News

होशंगाबाद - कमिश्नर ने की विभिन्न विभागो की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश



होशंगाबाद/26,मई, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)-  नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग के विभागीय लक्ष्यों एवं उनकी प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। कमिश्नर ने निर्देशित किया कि कृषक बंधुओ की सुविधाओ के दृष्टिगत खाद्य बीज एवं कीटनाशक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं अमानक खाद बीज आदि सामग्री का विक्रय करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

                            उन्होने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि विभिन्न प्रकार के फलो पर आधारित प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने की दिशा में कार्य करें। उन्होने स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लाभदायक फलो एवं सब्जियों के अधिक उत्पादन करने एवं इस दिशा में नवाचारो को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। 

                             कमिश्नर ने बैठक में कृषि विभाग अंतर्गत नर्मदापुरम् क्षैत्राच्छादन एवं उत्पादकता रबी 2019-20 एवं खरीफ 2020, उर्वरक अग्रिम भण्डारण व्यवस्था, अमानक उर्वरको के नमूने एवं कार्यवाही, उद्यानिकी विभाग अंतर्गत नर्मदापुरम् संभाग में संचालित नर्सियों, उद्यानिकी रकबा एवं उत्पादन, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पशुपालन विभाग अंतर्गत पशु बीमा 2019-20 आदि एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत रबी फसल वितरण की जानकारी किसान क्रेडिट कार्ड, रासायनिक खाद्य के अग्रिम भण्डारण आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा कीबैठक में संयुक्त आयुक्त जेसी दोहर सहित उल्लेखित विभागो के संभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं