होशंगाबाद - मध्यप्रदेश के मूल निवासी श्रमिक अपना पंजीयन कराये, पंजीयन अभियान 27 मई से 3 जून तक चलेगा
होशंगाबाद/26,मई, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- सहायक श्रमायुक्त नर्मदापुरम् संभाग होशंगाबाद ने मध्यप्रदेश के मूल निवासी जो अन्य राज्यो में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे तथा कोविड-19 महामारी के कारण 1 मार्च 2020 या इसके पश्चात मूल निवास में वापस आए है, ऐसे श्रमिको को मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं के समस्त लाभ देने हेतु मध्यप्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन का अभियान 27 मई से 3 जून 2020 तक चलाया जावेगा।
सहायक श्रमायुक्त ने बताया है कि मख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना तथा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीयन हेतु पात्रताधारी होशंगाबाद जिले के प्रवासी श्रमिको से अनुरोध किया गया है कि यदि वे ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है तो संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और नगरीय क्षेत्र में निवासरत श्रमिक संबंधित वार्ड प्रभारी, नगर पालिका से संपर्क कर अपना पंजीयन अवश्य करवाएं। पंजीयन के लिए समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता तथा मोबाईल नंबर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं