Breaking News

पात्रता पर्ची नहीं होने से गरीब परिवारों को नहीं मिल रहा राशन, डेढ़ साल से लगा रहे पंचायत के चक्कर

उदयपुरा/ 28 मई 2020 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले की उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सारंगपुर में कोरोना महामारी के चलते एक परिवार भूखों मरने की कगार पर खड़ा है।
ग्राम पंचायत सारंगपुर निवासी देवकरण नोरिया अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था, लेकिन लॉक डाउन की वजह से काम धंधा बंद होने से परिवार पर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है।
देवकरण नोरिया बताते हैं कि उनके पास अति गरीबी रेखा वाला पीला राशन कार्ड है जिसमें उन्हें पहले राशन मिलता था, लेकिन विगत डेढ़ वर्ष से शासन द्वारा दिया जाने वाला राशन नहीं मिल पा रहा है, जिससे परिवार काफी परेशान है।
राशन कार्ड में पात्रता पर्ची पंजीकृत ना होने की वजह से परिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आवंटित होने वाला अनाज नहीं मिल पाना मुख्य वजह बताई जा रही है।
अनाज पाने परिवार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है सरकारी दफ्तर में बैठे अधिकारी कर्मचारी सिर्फ आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं, या यूं कहें करना नहीं चाहते।
सरपंच सचिव से लेकर जनपद सीईओ तक के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मामले से अवगत कराने के बाद भी डेढ़ बर्ष से परिवार को राशन नहीं मिलना कहीं ना कहीं सिस्टम की लापरवाही को उजागर करता है।
देवकरण द्वारा ग्राम सरपंच से राशन के लिए गुहार लगाई, सरपंच द्वारा यह कह कर की अगले माह राशन मिल जाएगा मामला रफा दफा कर दिया, लेकिन जब अगले माह भी राशन नहीं मिला तब जनपद सीईओ को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात वाला निकला और राशन फिर अगले माह पर टल गया।
थक हारकर देवकरण ने सीएम हेल्फ़ लाइन में शिकायत की लेकिन वहां से जवाब आया कि यह काम पंचायत सचिव का है, और राशन फिर अगले माह के लिए टल गया।
जब पंचायत सचिव संतोष शुक्ला से इस संबंध में बात की तो उन्होंने भी यह कह कर टाल दीया की अगले महीने राशन मिल जाएगा, लेकिन फिर वही ढाक के तीन पात।
अगले अगले महीने होते हुए अब लगभग डेढ़ साल बीत गया लेकिन उस गरीब को राशन नहीं मिला, जबकि शासन द्वारा हर गरीब को राशन की व्यवस्था की गई है, लेकिन अब यहां गलती किसकी है, कोई जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं है।
पंचायत सचिव संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि पंचायत स्तर पर कार्यवाही करके ऊपर भेज दिया है, जैसे ही ऊपर से अपडेट हो जायेगा राशन मिलने लगेगा।
रोजगार सहायक सचिव श्रीमती शारदा दुबे ने बताया की हमारे द्वारा आवेदन ऑनलाइन की प्रक्रिया रहती है वह हमने पूरी कर दी है, मैंने खाद विभाग द्वारा जानकारी ली तो उन्होंने बताया यहां से पंचायत द्वारा पात्रता पर्ची ऑनलाइन कर दी गई है लेकिन राय सेन  जिला पंचायत द्वारा जनरेट नहीं हो पाई।
अब पता नहीं क्या कारण है जैसे ही पात्रता पर्ची जनरेट होगी हम उसको पात्रता पर्ची दे देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं