Breaking News

शराब विक्रय की दुकान का खुलना पुलिस की नयी जिम्मेदारी,

रायसेन/ 06 मई 2020 (सत्येन्द्र पांडेय)- कोरोना संक्रमण के कारण शासन द्वारा आनन फानन में बंद की गयीं शराब विक्रय की दुकानें अब खुलने लगी हैं वहीं इन दुकानों पर उमड़ती बेकाबू भीड़ का नियंत्रण शासन और पुलिस की एक नयी जिम्मेदारी के रूप में दिखाई दे रहा है।
रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में मुख्य मार्ग पर स्थित शराब विक्रय की दुकान आज लगभग 40 दिनों पश्चात पुनः प्रारंभ की गयी। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन हेतु की गयी तैयारियों में यहां निर्धारित दूरी पर गोले इत्यादि बनाये गये थे पर उमड़ती भीड़ में वे सभी नाकाफी साबित हुऐ।
भीड़ को लगभग 200 मीटर की लाइन लगा कर नियंत्रित करने का प्रयास किया गया और साथ ही 6 से सात पुलिस के जवानों की सहायता के बावजूद दुकान के काऊंटर पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उडाईं।
नगर मे शराब विक्रय को लेकर दो मत हैं एक वह जो मानते हैं कि इसे बंद रखकर ही कोरोना से मुकाबला संभव है। दूसरा वह जिनके लिये यह राहत भरा अनुभव है और वे चाहते हैं कि इसके वितरण में भी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाये।
     मदिरा विक्रय और कोरोना संक्रमण से मुकाबला दोनों विषयों पर सरकार का अपना नजरिया है और अपने ही तर्क है। लेकिन प्रशासन के साध कंधे से कंधा मिला कर कोरोना से लड़ते कर्मवीरों के लिये तो यह मुश्किल भरा निर्णय है। जितनी ऊर्जा शराब विक्रय को व्यवस्थाओं में खर्च होगी शायद उस से और भी बहुतेरे कल्याणकारी उद्देश्यों की पूर्ति संभव हो सकती थी।

कोई टिप्पणी नहीं