उदयपुरा तहसील की ग्रामपंचायत सिमरिया में बांटे जा रहे मास्क और सेनेटाइजर
कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन से प्राप्त राशि का उपयोग ग्राम को कोरोना संक्रमण से बचाने में सुद्धरण तरीके से किया जा रहा है।
जहां रोजगार सहायक सचिव जीवन शर्मा, उपसरपंच सुरेंद्र रघुवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विशाखा शर्मा, ग्राम पटेल श्री शिवेंद्र रघुवंशी, आशा कार्यकर्ता क्रांति यादव, ग्राम चौकीदार अंतराम मेहरा, अर्जुन मेहरा द्वारा घर घर जाकर लोगों को मास्क तथा सैनिटाइजर वितरण किया जा रहा है।
न्यूज एक्सप्रेस एटीन संवाददाता डालचंद लोधी से चर्चा के दौरान रोजगार सहायक सचिव जीवन शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा जो एजेंडा प्राप्त हुआ है, उसी के आधार पर कार्य किये जा रहे हैं।
ग्राम में साफ सफाई, दवाओं का छिड़काव, मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है, ताकि ग्रामवासियों को बीमारियों से बचाया जा सके।
साथ ही लोगों को समझाइश भी दी जा रही है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें, और बहुत जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें।
कोई टिप्पणी नहीं