Breaking News

होशंगाबाद - जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न

होशंगाबाद/30,अप्रैल, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- प्रमुख सचिव खनिज एवं उच्च शिक्षा विभाग नीरज मंडलोई की अध्यक्ष्यता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न हुई । बैठक में सांसद उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी एवं कमिश्नर नर्मदापुरम् रजनीश श्रीवास्तव, आईजी आशुतोष राय, डीआईजी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर धनंजय सिंह, एसपी संतोष सिंह गौर, जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, अपर कलेक्टर जीपी माली सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।


                         बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं रबी उपार्जन के सफल संचालन हेतु विभिन्न विषयों पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई एवं सुझाव दिये गये। प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु जिले में की गई तैयारियों की सूक्ष्म समीक्षा की। उन्होंने जिले को रबी उपार्जन कार्य के सफल संचालन एवं प्रदेश में गेहूं उपार्जन में प्रथम रहने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशो एवं गाईड लाईन का जिले में प्राथमिकता से पालन सुनिश्चित कराएं।

                      उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के अतिरिक्त जिले में अन्य बीमारियों का उपचार भी सुचारू रूप से किया जाए। श्री मंडलोई ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग की सभी एम्बुलेंस एवं जननी सुरक्षा एक्सप्रेस क्रियाशील हों यह सुनिश्चित करें। श्री मंडलोई ने बैठक में गेहूं उपार्जन, परिवहन, भंडारण की समीक्षा की। उन्होंने जिले में आजीविका मिशन की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही पीपीई किट एवं मॉस्क की अभिनव पहल की सराहना की एवं इसे और प्रोत्साहित करने की बात कही।

                     बैठक में बताया गया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु पूर्व, मध्यवर्ती एवं पश्चातवर्ती तैयारियाँ सुनिश्चित की गई है एवं उनका बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। पूर्व तैयारियों के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रमुख वर्टीकल्स जैसे दवाई, उपकरण एवं लॉजिस्टिक, मेडिकल ट्रीटमेंट एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट, मोबिलिटी सविर्सेस, एम्बुलेंस सबिर्सेस एवं 104 कॉल सेंटर, आवश्यक वस्तुओ एवं सेवाओ की सतत आपूर्ति, सूचना संपर्क एवं प्रचार प्रसार एवं मानव संसाधन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें दायित्व सौंपे गये हैं।

                 कोरोना संक्रमित मरीजो के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड तैयार किये गये हैं। साथ ही कोरोना संदिग्ध मरीजो को क्वारेनटाईन हेतु ज्ञानोदय बालक छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु महत्वपूर्ण बिन्दु सोशल डिस्टेसिंग के लिए जिले में विभिन्न किराना दुकानो, सब्जी मंडियो, बैंक, पोस्ट आफिस एवं अन्य सार्वजनिक स्थानो पर पालन कराया जा रहा है।

                 आमजन की सुविधाओं हेतु जिले में आवश्यक वस्तुओं/सामग्री/दवाईयों आदि की डोर टू डोर होम डिलेवरी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जरूरतमंदो, बेघर, बेसहारा लोगो को भोजन के पैकेट्स नियमित रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही कोविड 19 अंतर्गत 25 श्रेणियों में, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन का वितरण किया जा रहा है। जिले के अन्य प्रदेशा में लाकडाउन में फसे श्रमिको/मजदूरो के खातो में 1 हजार रूपए की राशि स्थानांतरित की गई है। अभी तक 186 प्रवासी श्रमिको के खातो में यह राशि स्थानांतरित की जा चुकी है।

                  जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो के उपचार हेतु एवं चिकित्सको के लिए पीपीईकिट तैयार करने की अभिनव पहल की गई है,  आजीविका मिशन की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगभग 250 से अधिक पीपीई किट तैयार की गई है जिनका समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में वितरण किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं