Breaking News

शिकायत लेकर पहुंचे किसानों को गोटेगांव एसडीएम ने दुत्कार कर किया बाहर, नहीं सुनी समस्या

नरसिंहपुर/गोटेगांव- 29 अप्रैल 2020 (आशीष दुबे)- कोरोना काल में जनता का तो नहीं, परंतु अधिकारियों कर्मचारियों के सब्र का बांध शायद टूटने लगा है।
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव के एसडीएम की कार्य प्रणाली से तो ऐसा ही प्रतीत होता है।
एसडीएम महोदय कभी अपने मातहत अधिकारियों पर सख्त दिखाई देते है, वहीं अब नया मामला किसानों का सामने आया है, गोटेगांव क्षेत्र के कुछ किसान अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिलने पहुंचे थे, जिसपर किसानों का कहना है कि एसडीएम महोदय ने हम किसानों को दुत्कार कर बाहर निकाल दिया।
दरअसल गोटेगांव क्षेत्र के ग्राम बरेली, राम निवारी के 15, से 20 किसान गेंहू उपार्जन केंद्र में आ रही समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिलने और ज्ञापन देने पहुंचे थे।
लेकिन किसानों के अनुसार एसडीएम ने उनकी बात नहीं सुनी और दुत्कार कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया।
गोटेगांव एसडीएम का यह आक्रोशित रवैया कहीं ना कहीं उनकी कोरोना संकट में काम की अधिकता की खीझ उजागर करता है।
एक और सम्पूर्ण देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है, दूसरी और किसानों का अनाज समय पर नहीं खरीदा जा रहा, अनाज खुले मैदानों में पड़ा है, ऊपर से खराब मौसम ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।
इस मामले में जिला कलेक्टर ने क्या कहा आइये सुनते हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों का किसानों के साथ ऐसा व्यवहार कहीं से भी उचित नहीं कहा जा सकता। अधिकारी ही यदि जनता की समस्याओं को नहीं सुनेंगे तो आखिर जनता कहां जाय।

कोई टिप्पणी नहीं