Breaking News

होशंगाबाद - होशंगाबाद जिले के 32 कोरोना संक्रमित व्यक्ति हुए स्वस्थ्य, एक और मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचा



होशंगाबाद/14,मई, 2020/-(शेख जावेद)-  होशंगाबाद जिले के लिए अच्छी खबरो का सिलसिला अनवरत जारी है। कोरोना बीमारी पर विजय प्राप्त कर गत रात्रि एक कोरोना संक्रमित मरीज अपने घर लोट आए है। जिले के अभी तक 32 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा से एक कोरोना संक्रमित मरीज के स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया और उन्हे 14 दिनो के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया है। साथ ही उनकी सार्थक एप से नियमित मॉनीटरिंग की जायेगी।

                         स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा उन्हे बेहतर उपचार उपलब्ध कराया गया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा उनकी सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही हुई। उन्होंने जिला प्रशासन, चिकित्सकों एवं सभी हैल्थ टीम का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं