होशंगाबाद - मनरेगा अंतर्गत 1358 सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यो के माध्यम से 8003 मजदूरो को मिला रोजगार
होशंगाबाद/10,मई, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में आज दिनांक तक जिले में 1358 कार्यो में 8003 मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यो में अधिक से अधिक मजदूरो को रोजगार मिले इसके लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं।
परियोजना अधिकारी मनरेगा ने बताया कि सीईओ जिला पंचायत श्री आदित्य सिंह के निर्देशानुसार जिले में 421 ग्राम पंचायतों में से 419 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ हैं जिसमें 793 हितग्राही मूलक एवं 566 सामुदायिक मूलक कार्यो के माध्यम से मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अभी तक 26891 मानव दिवस सृजित किये जा चुके हैं। सामुदायिक मूलक कार्यो में 4063 मजदूर एवं हितग्राही मूलक कार्यो में 3910 मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग का अनिवार्य रूप से पालन किया जा रहा है। साथ ही कार्य स्थल पर साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था की गई है एवं मजदूरो को मॉस्क भी उपलब्ध कराये गये हैं। परियोजना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जल संरक्षण व संवर्धन से संबंधित 430 कार्य भी प्रारंभ किये गये हैं।
वर्तमान में हितग्राही मूलक कार्यो में प्रधानमंत्री आवास, खेत तालाब, नाडेव, शौचालय, शेड, कपिलधारा कूप, नंदन फलोद्यान, तालाब निर्माण, लघु तालाब, वृक्षारोकपण आदि एवं सामुदायिक मूलक कार्यो में शांतिधाम, बाउण्ड्रीवालं , तालाब, आंगनबाड़ी भवन, खेल मैदान, सीसीरोड, चारागाह, सोकपिट, टेच, रेनवाटर हावेस्टिग, सीसी नाली निर्माण, गौशाला, पंचायत भवन, नर्सरी, सुदूर सड़क, सामुदायिक भवन आदि कार्यो के माध्यम से जरूरतमंद मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गेहूं उपार्जन केन्द्रो में भी मनरेगा के मजदूरो को रोजगार उपलब्ध हो रहा है।
परियोजना अधिकारी मनरेगा ने बताया कि सीईओ जिला पंचायत श्री आदित्य सिंह के निर्देशानुसार जिले में 421 ग्राम पंचायतों में से 419 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ हैं जिसमें 793 हितग्राही मूलक एवं 566 सामुदायिक मूलक कार्यो के माध्यम से मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अभी तक 26891 मानव दिवस सृजित किये जा चुके हैं। सामुदायिक मूलक कार्यो में 4063 मजदूर एवं हितग्राही मूलक कार्यो में 3910 मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग का अनिवार्य रूप से पालन किया जा रहा है। साथ ही कार्य स्थल पर साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था की गई है एवं मजदूरो को मॉस्क भी उपलब्ध कराये गये हैं। परियोजना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जल संरक्षण व संवर्धन से संबंधित 430 कार्य भी प्रारंभ किये गये हैं।
वर्तमान में हितग्राही मूलक कार्यो में प्रधानमंत्री आवास, खेत तालाब, नाडेव, शौचालय, शेड, कपिलधारा कूप, नंदन फलोद्यान, तालाब निर्माण, लघु तालाब, वृक्षारोकपण आदि एवं सामुदायिक मूलक कार्यो में शांतिधाम, बाउण्ड्रीवालं , तालाब, आंगनबाड़ी भवन, खेल मैदान, सीसीरोड, चारागाह, सोकपिट, टेच, रेनवाटर हावेस्टिग, सीसी नाली निर्माण, गौशाला, पंचायत भवन, नर्सरी, सुदूर सड़क, सामुदायिक भवन आदि कार्यो के माध्यम से जरूरतमंद मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गेहूं उपार्जन केन्द्रो में भी मनरेगा के मजदूरो को रोजगार उपलब्ध हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं