Breaking News

होशंगाबाद - कोरोना ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षक निलंबित

होशंगाबाद/10,मई, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत  तहसील इटारसी क्षेत्र में सौपे गये दायित्वों में लापरवाही एवं ड्यूटी स्थल पर उपस्थित न पाए जाने एवं मध्यप्रदेश शासन गृह (सी-अनुविभाग) भोपाल के आदेशानुसार अत्यावश्यक सेवाओं में कार्य करने के इंकार किये जाने के प्रतिषेध के आधार पर कलेक्टर धनंजय सिंह ने सहायक अधीक्षक भू अभिलेख कमलेश मिश्रा एवं उमेश भार्गव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, निलंबन अवधि में कमलेश मिश्रा का मुख्यालय तहसील सिवनीमालवा एवं उमेश भार्गव का मुख्यालय तहसील पिपरिया नियत किया गया है।

                            इसी तरह अन्य प्रकरण में कलेक्टर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी सिवनीमालवा की रिपोर्ट के आधार पर कोरोना संक्रमण एवं रोकथाम एवं गेहूं उपार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के दौरान 15 दिवस से बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित रहने तथा मध्यप्रदेश शासन गृह सी अनुभाग भोपाल के द्वारा जारी आदेश से अत्यावश्यक सेवाओं में कार्य करने से इंकार किये जाने के प्रतिषेध के आधार पर राजस्व निरीक्षक सुरेश चौहान तहसील सिवनीमालवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में सुरेश चौहान का मुख्यालय तहसील होशंगाबाद ग्रामीण नियत किया गया है। उक्त तीनो को निलंबिन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

कोई टिप्पणी नहीं