Breaking News

किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर बैंकों द्वारा किसानों से बड़ी लूट, 12 से 18 प्रतिशत लिया जा रहा ब्याज

रायसेन/ओबेदुल्लागंज-22 मई 2020 (सत्येन्द्र पांडेय)- देश का पालनहार किसान अपनी लगन और मेहनत से देश के संचालन मे जो मूलभूत योगदान करते हैं उसकी तुलना किसी उद्योग या किसी भी उपक्रम से नहीं की जा सकती, वह योगदान अतुलनीय है। लेकिन इन्ही किसानों के सहयोग और सुविधा हेतु जो भी योजनायें अथवा कार्यशैली प्रशासन द्वारा अपनायी जाती है क्या वह वास्तव में अन्नदाता के लिये लाभकारी होती है ? क्या वास्तव में शासन के प्रयास किसान को संबल प्रदान करते हैं ? 
     इन्ही प्रश्नों को गंभीर बनाती हमारी यह रिपोर्ट जो बानगी है बैंकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा किसानों के अधिकार के हनन की । जो यह सवाल खड़े करती है कि हमारी सरकार किसानों के प्रति जितनी संवेदनशील हैं उसकी वास्तविकता क्या है।
     हांलाकि बैंक के शाखा प्रबंधक महोदय ने तकनीकि त्रुटि स्वीकार करते हुए यह बताता कि कि हम शाखा स्तर पर सुधार किया जा रहा है साथ ही जो किसान गण शाखा में लेनदेन हेतु आ रहे हैं और इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हैं, उनके आवेदन लेकर जल्द ही सुधार कर दिया जायेगा। गलत ब्याज दर अंकित पास
बुक में भी संशोधन हो जायेगा।
     किसानो द्वारा इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को भी आवेदन दिया गया है जहां आश्वस्त किया गया है शीघ्र ही समस्या का निराकरण हो जायेगा।
     निराकरण तो सुनिश्चित ही होगा देखना क्या यदि आपत्ति नही उठाई जाये तो कर्तव्यों की इतिश्री इस भांति करना क्या बड़े सवाल नहीं खड़े करती।

कोई टिप्पणी नहीं