होशंगाबाद - मध्यप्रदेश गौ सेवक संघ ने कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
होशंगाबाद - (अजयसिंह राजपूत ) - पशुपालन विभाग से प्रशिक्षित मध्यप्रदेश गौ सेवक संघ ने आज, होशंगाबाद कलेक्टर धनञ्जय सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से गौ सेवक संघ ने मांग की है कि प्रशिक्षित गौ सेवक कोरोना महामारी में भी गौ माता की सेवा में लगे हैं और गांव गांव जाकर अपना दायित्व निभा रहे हैं, पशुओं में प्रथमिक उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण जैसे काम पशुपालन विभाग के मार्गदर्शन में कर रहे हैं, उन्हें मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल किया जाये.
संगठन ने मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में प्रशिक्षित गौ सेवको को शामिल करने का निवेदन मुख्यमंत्री से किया.ज्ञापन में कहा गया है कि गौ सेवको को शासन और विभाग से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता और मानदेय नहीं मिलता इसलिए गौ सेवको के काम और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर गौ सेवको को मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल किया जाये और उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाना चाहिए.
म प्र गौ सेवक संघ के अध्यक्ष गंभीर सिंह राजपूत ने बताया कि हमारा संगठन लगातार यह मांग कर रहा है कि कोरोना काल में हमारे जो गौसेवक अपनी सेवाए दे रहे हैं जो पशुपालन विभाग से प्रशिक्षित हैं उन्हें मुख्यमंत्री कोविड-१९ योद्धा कल्याण योजना में शामिल किया जाना चाहिए इसी बाबत आज होशंगाबाद कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
द्वारा प्रकाशनार्थ - गंभीर सिंह राजपूत
कोई टिप्पणी नहीं