नई दिल्ली - आरबीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा देश की आर्थिक हालत खराब, जीडीपी का नहीं किया कोई आंकड़ा पेश
नई दिल्ली - समाचार संकलन -(अजयसिंह राजपूत )- भारतीय रिजर्व बैंक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश की आर्थिक हालात बहुत खराब हो गए हैं. परन्तु उन्होंने सकल घरेलु उत्पाद (GDP) ग्रोथ के बारे में अपना कोई आकलन पेश नहीं किया है.
जानकारी के अनुसार 27 मार्च को मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करते समय भी रिजर्व बैंक ने परंपरा के विपरीत जीडीपी के बारे में कोई अनुमान नहीं दिया था. आज यानी 17 अप्रैल को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर गवर्नर शक्तिकांत दास ने जीडीपी ग्रोथ का कोई आकलन पेश न करते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुमान को बता दिया.
क्या कहा रिजर्व बैंक ने -
आरबीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा गया है इससे यह आशंका गहराने लगी है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत बेहद खराब है. गौरतलब है कि इसके पहले कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को काफी घटा चुकी हैं और इसे 1.5 से 2.5 फीसदी के बीच कर चुकी हैं.
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि आईएमएफ ने इस वित्त वर्ष यानी 2020—21 में 1.9 फीसदी ग्रोथ होने का अनुमान लगाया है जो जी-20 देशों में सबसे तेज होगा.
कोई टिप्पणी नहीं