Breaking News

होशंगाबाद - उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने किया खरीदी केन्‍द्र का निरीक्षण



होशंगाबाद/16,अप्रैल,2020/-(अजयसिंह राजपूत)उप संचालक जितेन्‍द्र सिंह ने 16 अप्रैल को पिपरिया के गाडाघाट सांडिया उपार्जन केन्‍द्रो का निरीक्षण किया। उन्‍होने खरीदी केन्‍द्रो में बारदानो, तौल कांटो, श्रमिको आदि की व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। 

            उन्‍होने किसानो से आग्रह किया कि उपज विक्रय के दौरान कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्‍टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें तथा खरीदी केन्‍द्रो में फेस मास्‍क, रूमाल व गमछा बांधकर अवश्‍य आएं। 

            किसान बंधु उपार्जन केन्‍द्रो पर अकेले उपस्थित होंवे एवं वृद्ध /बच्‍चे/अस्‍वस्‍थ्‍यजनो को उपार्जन केन्‍द्रो पर न लाएं व आवश्‍यक सावधानी रखें।

कोई टिप्पणी नहीं