Breaking News

होशंगाबाद - कोरोना वायरस का प्रसार न हो यह सुनिश्चित करें – कलेक्टर



होशंगाबाद/17, अप्रैल, 2020/- (अजयसिंह राजपूत) - कलेक्टर धनजंय सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस का प्रसार न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले की सीमाओं पर प्रभावी निगरानी रखे एवं अंर्तराज्यीय एवं अंर्तजिला चैक पोस्ट का निरन्तर निरीक्षण करें। कलेक्टर विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
     
                 उन्होंने इटारसी नगर में कोरोना संक्रमित क्षेत्र में चिन्हित कन्टेन्मेंट जोन में व्यापक सर्वे एवं स्क्रीनिंग किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समूचे क्षेत्र में हाइपोक्लोराईड एवं ब्लचिंग पावडर से सेनेटाईजेशन किये जाने के निर्देश दिये। 

                कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा कि उपार्जन संबंधी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का बेहतर क्रियान्वयन करें। खरीदी केन्द्रो में रैपिड रिस्पाँन्स टीम द्वारा नियमित कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग की जाए एवं खरीदी केन्द्रो में सोशल डिस्टेंसिंग के मानको का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करे। 

                उन्होंने आवश्यक वस्तुओ/सामग्री की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने लॉक डाउन में आपातिक कार्यो के लिए आवागमन की अनुमति के संबंध में बाताया कि ई पास पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनो को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को उपलब्ध कराया जायेगा व सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट द्वारा आवेदन एवं दस्तावेजो का परीक्षण एवं आवश्यक सत्यापन उपरांत स्पष्ट अभिमत सहित प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रेषित किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं