होशंगाबाद - शहर के कई स्थानों पर नहीं हो रहा साफ़ सफाई और सैनिटाइजर का कार्य
होशंगाबाद - (शेख जावेद) - जहाँ एक ओर कोरोना महामारी का संकट अपने पाँव पसार रहा है वहीँ कई जगहों पर प्रशासन की उदासीनता नज़र आ रही है. तस्वीरों में दिख रही गंदगी और कचरा इस बात को इंगित कर रहा है कि शहर के बहुत से ऐसे स्थान हैं जहाँ ना तो साफ़ सफाई हो रही है और ना ही उस इलाके को वायरस से बचाने हेतु कोई ठोस कदम उठाये जा रहे हैं .
जानकारी के अनुसार शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहाँ साफ़ सफाई नहीं हो रही है और वहां सैनिटाइजर का कार्य भी नहीं हुआ है. ऐसे कई वार्ड हैं जहाँ कुछ स्थानों पर फोगिंग और सैनिटाइजर का कार्य हुआ है परन्तु पूरे वार्ड में नहीं किया गया. कई इलाकों को छोड़ दिया गया है.
जिन जगहों पर सैनिटाइजर और साफ़ सफाई की जरूरत हैं वहां नगर पालिका को ध्यान देने की जरूरत है. साफ़ सफाई ना होने से संक्रमण फैलने का अधिक खतरा है वहां आवारा जानवर एवं सूअर खुलेआम घूम रहे हैं सड़कों पर जिससे लोगों को बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं