उदयपुरा के देवरी में बाबा जयगुरूदेव के अनुयायी गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को करा रहे भोजन
इसी क्रम में राय सेन जिले के उदयपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरी में, बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों द्वारा, गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था सुबह शाम की जा रही है।
बाबा के अनुयाई नारायण नामदेव ने बताया कि यह कार्य हम 9 अप्रैल से चला रहे हैं, और जब तक लॉक डाउन समाप्त नहीं हो जाता तब तक जरूरतमंदों को भोजन कराते रहेंगे
बाबा के अनुयाई कहते हैं कि जयगुरुदेव संगत द्वारा पूरे देश में जरूरतमंदों की सहायता के लिए कार्य कर रहे हैं। जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन मैं पूरी सब्जी कढ़ी खिचड़ी आदि वितरित की जा रही है।
बाबा के अनुयाई कहते हैं कि बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी परम संत उमाकांत जी महाराज के आदेश से हम सब सत्संगी मिलकर भोजन प्रसाद बनाकर गरीब असहाय और जरूरतमंद सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन भोजन करा रहे हैं।
सत्संगी कहते हैं कि हम किसी प्रकार का किसी से चंदा नहीं लेते, हम सत्संगी ही मिलजुल कर यह कार्य कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं