रायसेन/मंडीदीप - जिले में बढ़े कोरोना के मरीज, एहतियातन मंडीदीप और उमरावगंज से भेजे गए जाँच हेतु सैंपल
रायसेन/मंडीदीप - (सत्येन्द्र पांडे) - खबर आ रही है कि रायसेन जिले के मंडीदीप में कल शीतल होम्स से होम क्वारंटाइन किये गए परिवार से 10 सैंपल एवं ग्राम मकोडिया थाना उमराव गंज से 10 सैंपल जांच हेतु एम्स हॉस्पिटल भोपाल भेजे गए हैं।
बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के अनुसार दोनों ही जगह, पॉजिटिव मरीज के साथ, कॉन्टैक्ट की हिस्ट्री है। इसलिए एहतियात के लिए सैंपल जांच हेतु भेजे गए है।
बतादें कि रायसेन जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर २४ हो चुकी है और रायसेन में कलेक्टर के आदेश से 23 अप्रेल शाम 6 बजे तक कर्फ्यू का एलान किया गया है. अगर यही हालात रहे तो शीघ्र ही रायसेन शामिल हो सकता है रेड जोन में.
कोई टिप्पणी नहीं