Breaking News

उदयपुरा के नयाखेड़ा में व्यवस्थाओं का जायजा लेने तहसीलदार ने ली बैठक, लॉक डाउन का पालन करने दिए निर्देश

उदयपुरा/22 अप्रैल 2020 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नया खेड़ा में हल्का पटवारी विनोद विश्वकर्मा तथा नायब तहसीलदार विराट अवस्थी द्वारा ग्राम की सीमाओं का जायजा लिया गया।
तहसीलदार द्वारा पंचायत भवन में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आशा कार्यकर्ता पारवती लोधी, सोनू बंशकार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दर्शना लोधी, सुनीता साहू, पुष्पा रघुवंशी, आंगनवाड़ी सहायिका पार्वती लोधी आदि शामिल रही।
बैठक में कहा गया कि सरकार द्वारा जो आदेश जारी किए गए हैं उनका ईमानदारी से पालन करें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम में जाकर ग्रामीणों से जानकारी ले कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया, किसी व्यक्ति को अगर सर्दी खाँसी है तो उसको तुरंत चेकअप के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजें।
ग्राम में सरपंच प्रतिनिधि धनराज सिंह लोधी, रोजगार सहायक सचिव अशोक रघुवंशी, पटवारी विनोद विश्वकर्मा, स्वच्छता ग्राही प्रमोद लोधी, गोविंद लोधी, तथा ग्राम चौकीदार निरपत सिंह मेहरा द्वारा ग्राम वासियों को घर घर जाकर मास्क एवं हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर दिया गया।
न्यूज एक्सप्रेस एटीन संवाददाता डालचंद लोधी से बातचीत में तहसीलदार विराट अवस्थी ने बताया की पंचायत कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करते हैं, उनका सभी ग्रामवासी सहयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
तहसीलदार एवं पटवारी ने ग्राम वासियों से अपील की गयी कि सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन करें, घर पर ही रहे अगर कोई जरूरी काम हो तो ही बाहर निकले।

कोई टिप्पणी नहीं