होशंगाबाद - आगामी रमजान के त्यौहार को लेकर एसडीओपी ने की मुश्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक
होशंगाबाद - (शेख जावेद) - सम्पूर्ण विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है भारत में भी ३ मई तक लॉक डाउन चल रहा है इसी बीच पड़ने वाले त्योहारों को लोग घर पर रहकर ही मना रहे हैं.
इसी तारतम्य में होशंगाबाद एसडीओपी मोहन सिंह सारवान ने आगामी रमजान के पवित्र महीने को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की । इस बैठक में तय हुआ कि रमजान का त्यौहार भी घरों में रहकर ही मनाया जाए और घरों में रहकर ही इबादत की जाये और नमाज पढ़ी जाए.
एसडीओपी ने बताया कि शहर काजी एवं अन्य महानुभावों के साथ बैठक हुई जिसमे लॉक डाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने पर जोर दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं