Breaking News

सामाजिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओं ने होशंगाबाद चिकित्सालय में वेंटीलेटर और आईसीयू की मुख्यमंत्री से की मांग

होशंगाबाद/ 15 अप्रैल 2020 (शेख जावेद)- हमारे देश में स्वास्थ्य सुविधाएं हासिये पर है, जितनी बड़ी देश की आबादी है, उस हिसाब से भारत में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।
बड़े महा नगरों को छोड़ दें, तो छोटे शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं ना के बराबर है, जितनी सुविधाएं जिला स्तर पर शासकीय चिकित्सालय मैं होना चाहिए वह सुविधाएं नहीं है।
वर्तमान में कोरोना महामारी के संकट से देश जूझ रहा है, ऐसे में शासकीय चिकित्सालय में वेंटिलेटर एवं आईसीयू जैसी सुविधाएं न होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
होशंगाबाद जिला चिकित्सालय में भी वेंटिलेटर और आईसीयू की व्यवस्था नहीं है।
युवाओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रदेश सरकार से यह मांग की है, की जिला चिकित्सालय होशंगाबाद मैं वेंटिलेटर एवं आईसीयू एवं उसके एक्सपर्ट डॉक्टर की व्यवस्था की जाए, जिससे कि जिले के लोगों को संक्रमण होने पर बाहर ना जाना पड़े।
नर्मदा पुरम युवा मंडल के अध्यक्ष मनीष परदेसी ने कहा, कि होशंगाबाद जिला अस्पताल में वेंटिलेटर और आईसीयू की सुविधा होना चाहिये, क्या कहा मनीष परदेसी ने आइये सुनते हैं।
भारतीय मुस्लिम युवा मंच संरक्षक आमीन राइन ने भी जिला चिकित्सालय में वेंटिलेटर आईसीयू के साथ एक डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की।
अंजुमन शिक्षा समिति सचिव श्रीमती शाहीन अली ने न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय से जिला अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
रजक महासंघ के नगर मंत्री प्रशांत कन्नौजिया ने कहा कि होशंगाबाद जिला चिकित्सालय में दूर दूर से मरीज इलाज कराने आते हैं, सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

1 टिप्पणी: