Breaking News

होशंगाबाद - हाथठेले पर लेटकर दिव्यांग बुजुर्ग पेंशन लेने पहुंचा बैंक




होशंगाबाद - (शेख जावेद) - कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण देश मे 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया है । कोरोना वायरस से लोगों की जान बचाने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं परंतु गरीब लोगों को और दिहाड़ी आमदनी पर निर्भर लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

                              ऐसी ही एक तस्वीर होशंगाबाद में देखने को मिली जहां एक दिव्यांग बुजुर्ग को हाथठेले पर लिटाकर बैंक की तरफ पेंशन लेने ले जाया जा रहा था । जानकारी के अनुसार परिजन इस दिव्यांग बुजुर्ग को इंडियन बैंक पेंशन निकालने हेतु ले जा रहे हैं . लोग मजबूर हैं परेशान हैं उसके बाद भी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन भी कर रहे हैं । इस जुझारू पन से कोरोना जैसा वायरस भी हारेगा यही आशा और कामना की जा रही है । 

कोई टिप्पणी नहीं