Breaking News

रायसेन जिले में सम्पूर्ण लॉक डाउन प्रशासन की लोगों से सहयोग की अपील

ओबेदुल्लागंज/ 09 अप्रैल 2020 (सत्येन्द्र पाण्डेय)- देश अवांछित महामारी कोरोना संक्रमण के तीसरे स्तर अर्थात सामुदायिक संक्रमण से बचाव के सभी प्रयासों सहित संघर्ष कर रहा है।
     स्थानीय स्तरों पर भी जनता व समाज की यह जिम्मेदारी बनती है, कि वह इस प्रयास में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सेनानियों का भरपूर सहयोग करें।
परंतु स्थिति बहुधा इसके विपरीत ही देखने को मिल रही है, जिसके परिणामस्वरूप प्रशासन को और कड़े कदम उठाने पर विवश होना पड़ रहा है।
     जिला रायसेन में गत बुधवार पहला कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद, प्रशासन ने जिले की समस्त तहसीलों एवं विकासखन्डों को हाईअलर्ट जारी करते हुए, आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।
     इसी के अंतर्गत औबेदुल्लागंज में भी 9 अप्रेल दोपहर 12 बजे से 11 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक संपूर्ण लाक डाउन के आदेश जारी किये गये हैं।
इस दौरान नागरिकों हेतु केवल चिकित्सा, दवाइयां एवं दूध की सेवाएं ही उपलब्ध होंगी।
औबेदुल्लागंज नगर में अभी तक की स्थिति में सुबह छूट के घंटों में जन समुदाय का लापरवाही भरा व्यवहार प्रशासन के लिये चिंता का कारण है।
संक्रमण की वीभत्सता को देखते हुए भी लोग आवश्यक निर्देशों एवं सावधानियों का अनुसरण नहीं कर रहे हैं। किराने, सब्जियों और फलों की दुकानों पर उमड़ती भीड़ अपने और अपने आसपास के लोगों के प्रति बिलकुल भी सचेत नहीं दिखाई देती।
     इन्ही परिस्थितियों को देखते हुए और जनता के स्वस्थ जीवन को प्राथमिकता देते हुऐ प्रशासन का संपूर्ण लाकडाउन का निर्णय कितना कारगर होगा यह देखने वाली बात है।
एक ओर जहां प्रशासन के अधिकारी, पुलिस और चिकित्साकर्मी इस विषम परिस्थिति में भी अपनी सेवायें दे रहे हैं, तब देश जनता से भी संपूर्ण सहयोग की आशा करता है। यहां यह स्मरण रखना आवश्यक कै कि इस संक्रमण की एक मात्र दवा सामाजिक दूरी बनाये रखना और सावधानियों का पालन करना ही है।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उमड़ती भीड़ देखकर लगता है लोग स्वास्थ्य को लेकर जागरुक हैं किंतु वस्तु स्थिति इसके उलट है। इनमें से कुछ लोग ही वास्तविक मरीज हैं, जो रोगग्रस्त हैं, शेष अधिकांश लोग प्रशासन की सख्ती में छूट पाने हेतु चिकित्सक का पर्चा बनवाने के प्रयास में हैं।
ऐसे में चिकित्सकों द्वारा वास्तविक मरीजों पर ध्यान ना दे पाने जैसी परेशानियां खड़ी हो रही हैं।
न्यूज एक्सप्रेस एटीन सभी से अनुरोध करता है, कि यह कोरोना युद्ध, परस्पर सहयोग और अनुशासन से ही संभव है। अतः पूर्ण मनोयोग से उन सभी का सहयोग करें, जो आपके लिये मोर्चे पर डटे हुऐ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं