Breaking News

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा - पशुओं की प्यास बुझाने तेदूखेडा एसडीएम श्री राजपूत की अनुकरणीय पहल




नरसिहपुर/तेंदूखेड़ा-  वर्तमान में कोरोना महामारी एवं ग्रीष्मकालीन के संकट के कारण विचरण कर रहे पशुओं को पानी पिलाने के लिए तेंदूखेड़ा एसडीएम  आरएस राजपूत द्वारा तहसील कार्यालय के समीप पानी की टंकियां रखवाई गई हैं।

                           


                             लॉक डाउन के दौरान कोई भी मूक पशु, पक्षी भूखा- प्यासा न रहे इसके लिए एसडीएम श्री राजपूत तहसील गार्डन में लगी घास को छिलवाकर छायादार स्थान पर रखवा देते हैं। उनके द्वारा तहसील गार्डन में कई छायादार वृक्ष भी लगवाये जा चुके हैं। एसडीएम श्री राजपूत का कहना है कि पशु- पक्षी को चारा एवं पानी पिलाना भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। उनकी इस अनुकरणीय पहल को नागरिकों द्वारा सराहा जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं