Breaking News

ओबेदुल्लागंज बैंकों में पैसे निकालने लग रही लोगों की भीड़, नहीं किया जा रहा सोशल डिस्टेंस का पालन


रायसेन/ 16 अप्रैल 2020 (सत्येन्द्र पांडेय)- बैंकों में उमड़ती भीड़ बड़े संक्रमण की आहट,
आज हम जहां एक ओर लाक डाउन के सकारात्मक परिणामों के प्रति आशा कर रहे हैं कि आने वाले समय में हम इस कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा लेंगे और शीघ्र ही देश में सभी व्यवस्थाऐं सामान्यतः पटरी पर लौट आयेंगी लेकिन सरकार के राहत कार्य ही सरकार के प्रयासों में सबसे बड़ी बाधा है।

                               सरकार द्वारा घोषित राहत राशि और उज्वला योजना के गैस सिलेंडरों की राशि के अंतरण की स्थिति जानने और पैसे निकालने के लिये जनता की उमड़ती भीड़ लाकडाउन का पूर्ण पालन करने के प्रयासों पर भारी पड़ रही है। यह नजारा है यूको बैंक औबेदुल्लागंज शाखा का जहां सुबह 8 बजे से ही हितग्राहियों की भीड़ बिना सोशल डिस्टेंसिंग को माने समूह रूप में बैंक के प्रवेश द्वार पर जमा है। विसंगति यह है कि इन्हे सावधानियों और निर्देशों का पालन कराने हेतु बैंक में ना तो सुरक्षा कर्मी हैं और ना ही पर्याप्त कर्मचारी। पुलिस भी बैक अधिकारियों की मजबूरी और जनता के तर्क के आगे बेबस नजर आती है।

                            लोगों की अपनी अपनी परेशानी हैं और वह उनकी नजर में किसी भी महामारी से बड़ी हैं। देश का दुर्भाग्य है हम इक्कीस दिनों के ऐतिहासिक बंद के बावजूद जनता को ना तो इस महामारी की विभिषिका समझा सके और नाही व्यवस्था का आदर्श प्रारूप बना सके। ऐसी परिस्थिति में आने वाले दिनों में संक्रमण के प्रसार को कितना रोका जा सकेगा और स्थिति कैसे नियंत्रित होगी यह प्रश्न प्रशासन के सामने सबसे बड़ा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं