Breaking News

सांची विकास खण्ड के ग्राम अल्ली में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में जाने से रोका

रायसेन/ 22 अप्रैल 2020 (सत्येन्द्र पांडेय)- रायसेन जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार की स्थिति जहां एक ओर गंभीर चिंता के विषय है वहीं इस के रोकथाम के प्रयासों में प्रशासन के साथ जनता का सहयोग ना करना भी एक बड़ी समस्या बन कर सामने है फिर चाहे वह बात लाक डाउन के पालन करने की हो या स्वैच्छिक स्वास्थ्य परीक्षण की।
ऐसा ही गंभीर मामला रायसेन जिले के सांची विकास खण्ड में देखने में आया है जहां ग्राम अल्ली में  जब प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मवीरों की टीम जब गांव के लोगों के सर्वे सहित स्वास्थ्य परीक्षण के लिये पहुंची तो ग्रामवासियों ने प्रवेश के सारे रास्ते बंद कर दिये और भारी संख्या में एकत्र हो कर टीम का घेराव कर लिया। टीम में पुलिस भी शामिल थी लेकिन भारी भीड़ के आगे वे भी बेबस नजर आये। अंततः टीम को बिना परीक्षण वापस लौटना पड़ा।
यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि जिस गांव में यह टीम परीक्षण करने पहुंची थी वहां से अब तक 10 कोरोना संक्रमण के पाजिटिव पाये गये हैं।
तब जबकि इतनी बड़ी संख्या में निवासी करोना पाजिटिव आये हैं  ऐसे में इस प्रकार का विरोध आत्मघाती लापरवाही ही कहा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं