होशंगाबाद/21 अप्रैल 2020 (अमरलाल टेहलानी)- कोरोना महामारी के चलते कारखानों, फैक्टरियों में काम बंद होने से दिहाड़ी कामगार मजदूरों को दर बदर की ठोकरें खाना पड़ रही हैं। ऐसे ही कुछ पैदल चलकर हैदराबाद से घर जा रहे दिहाड़ी कामगारों को, न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के संवाददाता अमरलाल टेहलानी ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर भोजन के पैकेट दिए।
और उनको आगे जाने के लिए व्यवस्था कराई।
हैदराबाद से अपने घर जा रहे कामगारों को होशंगाबाद के युवाओं ने दिए भोजन के पैकिट
Reviewed by newsexpress18
on
10:16 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं