Breaking News

तेंदूखेड़ा- तेज हवा के साथ बारिश, प्राकृतिक आपदा से जनजीवन अस्त-व्यस्त

तेंदूखेड़ा/27 अप्रैल 2020 (आदित्य नायक)- प्राकृतिक आपदा से जनजीवन अस्त-व्यस्त,
तेज हवा के साथ बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल।
एक ओर जहा कोरोना महामारी से लोगों का हाल बेहाल है, वहीं दूसरी और प्राकृतिक आपदा के प्रकोप से लोगों की हालत दयनीय होती जा रही है।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में बेमौसम तेज हवा, एवं बरसात के साथ ओले गिरने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
आंधी से अनेक झोपड़ियां तबाह हो गई, वही के वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। कई पेड़ तेज हवा के प्रकोप से धरासायी हो गए, सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पेड़ गिरने से उन की चपेट में आ गई, जिससे वाहनों को काफी नुकसान की खबर है।
किसानों की बात करें तो बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है, आंधी तूफान बारिश से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

कोई टिप्पणी नहीं