Breaking News

नई दिल्ली - कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी शिद्दत से जुटी भारतीय रेलवे, हजारों आइसोलेशन वार्ड बनाये

नई दिल्ली - देशभर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. भारतीय रेलवे भी इन दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरी शिद्दत के साथ जुटी हुई है. रेलवे ने अब तक 2500 कोचों को कोरोना वायरस संदिग्ध के लिए आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है. यानी इन 2500 कोचों में लगभग 40 हजार आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.


                          जानकारीके अनुसार  रेलवे अभी 5000 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने में जुटा है, जिसमें अब तक 2500 कोचों को कोरोना संदिग्धों के लिए आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. इस तरह भारतीय रेलवे एक दिन में औसतन 375 कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदल रहा है.

                         भारतीय रेलवे इन कोचों में कोरोना संक्रमण के संदिग्धों को क्वारनटीन में रखेगा, जहां भोजन से लेकर दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है. रेलवे के मुताबिक, इससे दूर-दराज के इलाकों में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी.

                       बतादें कि भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. देश में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 4281 पहुंच चुकी है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है.

                       भारत सरकार पूरी तरह से इस महामारी से निपटने में लगी हुई है पूरे भारत में सम्पूर्ण लॉक डाउन चल रहा है लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है . लोगों को जरूरी सामान घर तक पहुँचाया जा रहा है . हमारा भी सभी देश वासियों से अनुरोध हैं कि घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें . 

कोई टिप्पणी नहीं