Breaking News

बिना अनुमति ड्यूटी से नदारद रहने पर नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय के 7 डॉक्टरों को नोटिस जारी

नरसिंहपुर/07 अप्रैल 2020 (आशीष दुबे)- कोरोना महामारी में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका यदि किसी की है तो वह डॉक्टरों की है।
चिकित्सा सेवा को अति आवश्यक सेवा में रखा गया है, जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में पदस्थ 7 डाक्टरों को बिना अनुमति ड्यूटी पर नही आने पर जिला कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है।
जिन डॉक्टरों को नोटिस जारी हुए उनमें सीएस शिव, व्ही के गर्ग, पी सी आनंद, हिमांशु पठारिया, आर के सागरिया, अखिलेश गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह शामिल हैं।
इनके अलावा 3 सिस्टर ट्यूटर मोरिन गुस्ताव, अर्चना जयवंत, विन्दू काबले के विरूद्ध विना सक्षम स्वीकृति से अनुपस्थित रहने का मामला पंजीबद्ध किया गया।
कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर थाना कोतवाली नरसिहपुर में मध्यप्रदेश अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की धारा 7 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं