धर्म गुरुओं ने लोगों से की अपील, घर में ही रहकर मनाए हनुमान जयंती और शब ए बारात
होशंगाबाद शहर के धर्मगुरुओं ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी शहर वासियों से अपील की है कि हनुमान जयंती औऱ शब ए बारात को घर मे रहकर ही मनाये और इबादत करें।
मठ मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित गोपाल दास खद्दर ने हनुमान जयंती की महिमा का बखान करते हुए, सभी से अपील की कि घर पर ही रहकर पूजन अर्चना करे, और लॉक डाउन का पालन करें ।
शहर काजी अशफाक अली साहब ने भी सभी शहर वासियों से हनुमान जयंती और शब ए बारात घर पर ही मनाने और लॉक डाउन का पालन करने की अपील की ।
युवा भाजपा नेता अमीन राइन ने भी शहर वासियों से दोनों त्योहार घर में रहकर मनाने और लॉक डाउन का पालन करने का आव्हान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं