Breaking News

बिजली के खंभों में शार्ट सर्किट से लगी आग 10 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक

सिवनी/ 01 अप्रैल 2020 (नरेश यादव)- कोरोना महामारी के चलते तमाम तरह की पाबंदियों के बीच किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
सिवनी जिले के बंडोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बखारी में बुधवार को दोपहर लगभग दो से ढाई बचे के बीच, बिजली के खंभो के शार्ट सर्किट होने से गेहू की खड़ी फसल में आग लग गयी।
जिससे किसान मजीद एवं शकील जौहर, के खेत में खड़ी दस एकड़ की गेहू की फसल जलकर खाक हो गई।
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय अधिकतर किसान खेतो में मौजूद थे, जिन्होंने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक खेत में खड़ी 10 एकड़ की गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई।
जिस खेत में आग लगी उसके आसपास हजारों एकड़ भूमि में गेहूँ की फसल खड़ी है, यदि समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
किसानों द्वारा हल्का पटवारी एवं तहसीलदार को घटना के सम्बंध में जानकारी दी गई है।
पीड़ित किसानों ने जिला कलेक्टर से आग से खाक हुयी खड़ी फसल का सर्वे कराकर जल्द से जल्द उचित मुआवज़ा दिलाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं