Breaking News

रामनवमी पर श्रद्धालुओं ने होशंगाबाद के सेठानी घाट पर स्थित रामजानकी मंदिर में की पूजा अर्चना

होशंगाबाद/ 01 अप्रैल 2020 (अमरलाल टहलानी)- चैत्र नवरात्र के नौवें दिन को राम नवमी के रुप में मनाया जाता है।
रामनवमी के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि विधान से की जाती है, मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से मनुष्य को कार्य में सिद्धि प्राप्ति होती है,
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था, इसलिए इस तिथि को राम नवमी के नाम से जाना जाता है।
इस अवसर पर होशंगाबाद नर्मदा तट पर स्थित राम जानकी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।
भगवान श्रीराम का विशेष श्रृंगार और आरती की गई। हालांकि कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन का असर देखने को मिला। जहां इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती थी वहां कुछ लोग ही मंदिर पहुंचे, जिनमे भी सोशल डिस्टेंस दिखाई दिया।

कोई टिप्पणी नहीं