अबैध शराब बिक्री के बिरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं, कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन
वहीं दूसरी ओर अबैध शराब की बिक्री से परेशान ग्रामीणों ने आवाज़ बुलंद कर दी है।
राय सेन जिले के सुल्तानपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हिनोतिया गुंदरई टोला मैं खुलेआम अबैध शराब बिक रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि अबैध शराब बिक्री से ग्रामीण नशे के आदि हो रहे हैं, जिससे आक्रोशित होकर ग्राम की महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि अवैध शराब बिक्री से गरीबों के परिवार बर्बाद हो रहे हैं, अतः अवैध शराब कारोबारियों पर तत्काल लगाम लगाई जाए।
कोई टिप्पणी नहीं