तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने अपनी ही पार्टी के मंत्रियों की गलतियों एवं व्यवहार पर उठाए सवाल
कहा हमारी पार्टी के कुछ मंत्रियों की गलती एवं व्यवहार के कारण पार्टी के कुछ विधायक नाराज हैं, जिन से बातचीत की जा रही है, हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायकों के साथ बैठकर बात करेंगे जो भी समस्या है या नाराजगी है दूर की जायेगी, हमारी सरकार को कोई संकट नहीं है।
नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर विधायक संजय शर्मा ग्राम लिंगा, उमर पानी, सिंगोटा, बिलोनी, इमजिरी, ग्वारी इत्यादि ग्रामो में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे।
इस अवसर पर उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार कमलनाथ के मजबूत नेतृत्व में चल रही है, और 5 साल तक चलती रहेगी।
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वाले पद के लिए व्याकुल हो रहे हैं, बार-बार सरकार गिराने की कोशिश करने के बाद भी सफल नहीं हो पा रहे हैं।
जनता ने 5 साल के लिए सरकार को चुनकर भेजा है, उसे चलने देना चाहिए। 5 साल बाद दोबारा फिर चुनाव होंगे तब जनता जिसे चुनेगी उसकी सरकार बनेगी, तब तक इंतजार करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, जनपद पंचायत चावरपाठा के अध्यक्ष रामवती संकर पटेल, नगर परिषद तेंदूखेड़ा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश पुजारी, तेंदूखेड़ा विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता सुनील जैन, ओमप्रकाश पटेल, ग्राम सरपंच आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं