Breaking News

श्रमिकों के भौतिक सत्यापन में लायें तेजी- कलेक्टर दीपक सक्सेना

सचिवों को निलंबित करने के निर्देश
नरसिंहपुर/05 मार्च 2020 (आशीष दुबे)- नरसिंहपुर श्रम विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के भौतिक सत्यापन के संबंध में समीक्षा जनपद पंचायत नरसिंहपुर, चांवरपाठा, गोटेगांव, करेली, सांईखेड़ा की बैठक कलेक्टर  दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
समीक्षा बैठक में जिला श्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति पांडे द्वारा जानकारी दी गई कि नगरीय निकायों में श्रमिकों के भौतिक सत्यापन की प्रगति लगभग पूर्ण हो चुकी है। जनपद पंचायतों में उक्त कार्य प्रगतिरत है। कलेक्टर ने जिला श्रम अधिकारी को ग्राम पंचायत वार एवं वार्ड वार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश बैठक में दिये। जिला श्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत धुवघट सचिव  धर्मेन्द्र श्रीवास्तव को सत्यापन के कुल लक्ष्य 811 में से कुल 545 श्रमिकों का सत्यापन किया गया एवं सत्यापन हेतु लंबित श्रमिकों की संख्या 297 शेष है। ग्राम पंचायत गुडवारा सचिव रामचरण कोरी द्वारा भी सत्यापन कार्य में गंभीर लापरवाही की गई है। उक्त दोनों सचिवों को निलंबित करने के निर्देश बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना द्वारा दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं