होशंगाबाद - कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारी, कंट्रोल रूम स्थापित
होशंगाबाद/23, मार्च, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- कलेक्टर धनंजय सिंह
ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण की दृष्टिगत आम जनता
की सहायता एवं संक्रमण संबंधी सूचनाओं / जानकारी के प्रभावी संप्रेषण हेतु
कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है। स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07574-278909
है। कंट्रोल रूम सप्ताह के सातो दिन व 24 घंटे आगामी आदेश पर्यन्त तक कार्यरत
रहेगा। कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर भारती मैरावी को
नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम में चक्रवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कंट्रोल रूम में मनीष गुनवान डीआईओ एवं आनंद झेरवार प्रबंधक लोक सूचना अधिकारी को
सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आमजन कंट्रोल रूम के उक्त नंबर पर संपर्क
कर कोरोना संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं कही कोरोना संक्रमण की स्थिति
हो तो जानकारी दे सकते हैं।
अपर
कलेक्टर ने नगर का किया भ्रमण,धारा
144 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिये निर्देश -
कलेक्टर धनंजय
सिंह ने जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत
रखते हुए होशंगाबाद जिले में अग्रिम आदेश तक के लिए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक
आदेश जारी किये हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार आज अपर कलेक्टर जीपी माली
ने नगर का भ्रमण किया। उन्होंने धारा 144 के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये।
इस दौरान एसडीएम आदित्य रिछारिया, तहसीलदार शेलेन्द्र
बड़ोनिया, जिला परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया, मुख्य नगर पालिका
अधिकारी माधुरी शर्मा मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं