Breaking News

मध्यप्रदेश के 32 वें और अपने कार्यकाल के चौथे मुख्यमंत्री बने शिवराज, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

News Express 18 भोपाल। 23 मार्च 2020- शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। सोमवार रात करीब 9 बजे उन्होंने राजभवन में आयोजित सादे समारोह में चौथी बार प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली।
     इसी के साथ देशभर में मामा के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के 32वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। इससे पहले सोमवार शाम विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। खास बात ये है कि कमलनाथ के इस्तीफे के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि शिवराज ही प्रदेश के अगले सीएम होंगे, सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मामाजी ट्रेंड कर रहा था। हालांकि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और नरोत्तम का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ था लेकिन आखिरकार अटकलों पर विराम लगा और शिवराज के नाम पर मुहर लग गई।
     सोमवार रात राजभवन में शिवराज सिंह चौहान को राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। फिलहाल उन्हें अकेले ही शपथ दिलाई गई है। इस अवसर पर राजभवन में अधिकतम 40 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया। कोरोना अलर्ट को देखते हुए प्रत्येक आमंत्रित अतिथि को एक मीटर की दूरी पर बैठाया गया।
     बता दें कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में दल के नेता के चुनाव के लिए अरूण सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया था। अरूण सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं और उन्होने ही बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिये नाम का चुनाव कराया। इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, वी डी शर्मा सहित सभी विधायक शामिल रहे। बैठक में गोपाल भार्गव ने शिवराज सिंह चौहान का नाम विधायक दल के नेता के लिये प्रस्तावित किया जिसका सारे विधायकों ने अनुमोदन किया, नरोत्तम मिश्रा सहित सभी विधायकों ने शिवराज सिंह चौहान के नाम का समर्थन किया।

कोई टिप्पणी नहीं