Breaking News

कोरोना के कहर के बीच किसानों पर दोहरी मार, बगासपुर में आग से किसान की 2 एकड़ की फसल जलकर खाक

News Express18 गोटेगांव/ 25 मार्च 2020- किसानों को समय पर डीजल नहीं मिल पाने के कारण फसल कटाई कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
गोटेगांव के बगासपुर में, भड़या वाले बगीचा के पास, टगर हार में बगासपुर निवासी राजकुमार पटैल कमती वाले के खेत मे लगी गेंहू की फसल में आग लग गई, जिससे 2 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी।
आग लगने की सूचना तत्काल फायर विग्रेड को दी गयी, लगभग 10, से 15 मिनट बाद पहुँची फायर विग्रेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 2 एकड़ की फसल जलकर खाक हो चुकी थी।
जिस समय आग लगी उस समय आस पास के खेतो में कई किसान मौजूद थे, जिन्होंने आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई।
आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है।
खेत में लगी आग की इस घटना की सूचना पर पटवारी ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं