जबलपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
News Express=जबलपुर/ बेलबाग थाना के भानतलैया क्षेत्र में आज दोपहर गोली चलने से अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र के ही पं. राधाकृष्ण मालवीय वार्ड के कांग्रेस नेता और पार्षद धर्मेन्द्र सोनकर पर हमला किया गया। गोली लगने के बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक धर्मेन्द्र सोनकर पर यह हमला उस समय हुआ जब वह घर के बाहर स्थित मंदिर में बैठे हुए थे और लोगों से बातचीत में व्यस्त थे, तभी पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र के ही बदमाश मोनू सोनकर द्वारा अचानक उन पर गोली चला दी गई जिसके बाद धर्मेन्द्र घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई थी और उसे पकड़ने के लिये टीम को सतर्क कर दिया गया था जिसके तत्काल बाद ही पुलिस द्वारा मोनू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक धर्मेन्द्र सोनकर पर यह हमला उस समय हुआ जब वह घर के बाहर स्थित मंदिर में बैठे हुए थे और लोगों से बातचीत में व्यस्त थे, तभी पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र के ही बदमाश मोनू सोनकर द्वारा अचानक उन पर गोली चला दी गई जिसके बाद धर्मेन्द्र घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।
पेट और जांघ में लगी गोली
हमले के दौरान धर्मेन्द्र को गोली सीने और कमर में लगी है, गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े, सूचना मिलने पर परिजन भी तत्काल वहां पहुंच गए और घायल धर्मेन्द्र को सिटी अस्पताल लेकर जाया गया।पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई थी और उसे पकड़ने के लिये टीम को सतर्क कर दिया गया था जिसके तत्काल बाद ही पुलिस द्वारा मोनू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं