Breaking News

सुल्तानपुर - कोरोना इफेक्ट - बाबा के दरबार में १९ मार्च को होने वाला आस्था का समागम स्थगित

सुल्तानपुर/ 16मार्च 2020 (अमरलाल टहलानी)- रायसेन जिले के सुल्तानपुर में हर वर्ष १९ मार्च को आस्था का समागम देखने को मिलता है, जहाँ ब्रह्मलीन स्वामी शिरोमणि बाबा हरिगिरि गोस्वामी, एवं ब्रह्मलीन बाबा पदमगिरी गोस्वामी के आशीर्वाद और प्रेरणा से, देश विदेश से बाबा को मानने वालों का समागम होता है l समागम में हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, और बाबा का आशीर्वाद लेतें हैं। 

                             लेकिन इस बार कोरोना वायरस की एडवायजरी लागू होने के कारन यह आश्था का समागम नहीं हो सकेगा l सभी को इसकी सूचना दे दी गई है और कार्यक्रम को भजन कीर्तन तक सिमित कर दिया गया है l हालाँकि इसके कारन कई धर्म प्रेमियों को निराशा हुई है पर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है l 

                            

कोई टिप्पणी नहीं